Trending Nowशहर एवं राज्य

शहीद दिवस: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बापू को किया याद, माखनलाल चतुर्वेदी को भी किया नमन

आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि (74th death anniversary of Mahatma Gandhi) यानी ‘शहीद दिवस’ पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने उन्हें नमन किया। राज्यपाल ने कहा है कि महात्मा गांधी ने मातृभूमि की सेवा के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया। उनके आदर्श और विचार देश सहित पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके आदर्शों को अपने व्यवहार और आचरण में उतारने की जरूरत है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि  ‘शहीद दिवस‘ (shaheed divas) पर उन्हें नमन किया। उन्होंने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता।

सत्य और अहिंसा से हासिल किया जा सकता है बड़े से बड़ा लक्ष्य- सीएम

भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के अतुल्य योगदान को याद करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू ने भारतीय समाज की बुनियाद को समझा और अंतिम व्यक्ति तक चिंता की। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है। सशक्त इरादों के साथ आगे बढ़ने के लिए बापू के विचार और मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।

 

माखनलाल चतुर्वेदी को किया नमन

सीएम भूपेश ने ने प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार ’पद्मभूषण’ माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि (makhanlal chaturvedi death anniversary) पर भी उन्हें नमन किया है। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी का देश के लिए योगदान और उनकी रचनाओं को याद करते हुए कहा कि माखनलाल जी ने अपनी प्रभावशाली लेखनी से लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया और उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया।

चतुर्वेदी जी का देश प्रेम लोगों के लिए प्रेरणा है- सीएम

सीएम ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान वे कई बार जेल गए। उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देश भक्ति का अनूठा संगम दिखाई देता है। उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेंट्रल जेल में लिखी गई लोकप्रिय रचना पुष्प की अभिलाषा (pushp ki abhilasha) इसका सुंदर उदाहरण है। सीएम ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी जी का साहित्य और देश के लिए अमूल्य योगदान लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: