नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और बम किए बरामद

Date:

खैरागढ़  खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने जंगल में IED बनाने का सामान, विस्फोटक और लोहे के छर्रे से भरा डंप गाड़ कर रखा था। जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद कर लिया है।डीआरजी (DRG,) आईटीबीपी (ITBP) की टीम गुरुवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के लिए निकली थी। इस दौरान जवान खम्हारडीह और कौहाबहरा के बीच जंगल में पहुंचे थे। तभी उनकी नजर जमीन पर गड़े एक डंप पर पड़ी थी। इसके बाद सूचना मिलते ही बीडीएस टीम  मौके पर पहुंचीं। फिर टीम ने उस डंप को बड़ी ही सावधानी से निकाला। जिसमें IED बनाने का सामान, लोहे का छर्रा, विस्फोटक, वायर, स्विच बटन, एम सिल और नक्सल साहित्य भर रखा था।कहा ये जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस कारण से उन्होंने बड़ी मात्रा में यहां सामान डंप किया था। लेकिन जवानों के रहते नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...