chhattisagrhTrending Now

Many shops sealed: टैक्स न भरना पड़ा भारी, इस जिले में कई दुकानें को किया गया सील

Many shops sealed: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। जीपीएम जिले के गौरेला नगरपालिका का राजस्व विभाग वित्तीय वर्ष के अंत से पहले अपने निर्धारित टैक्स वसूली लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में, नगरपालिका ने तय समय सीमा में टैक्स भुगतान न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील करना शुरू कर दिया है. गौरेला नगरपालिका क्षेत्र के तहत उन दुकानों को सील किया गया है, जिनके किराए और नीलामी प्रीमियम राशि का भुगतान कई वर्षों से लंबित था।

Many shops sealed: कुल मिलाकर 8 दुकानदारों की दुकानें सील की गई, जिनमें विभिन्न दुकानों पर बकाया राशि काफी अधिक थी. मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका के तहत दुकानों का किराया और नीलामी प्रीमियम राशि लगभग 55 लाख रुपये का बकाया है, जिसे कई बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों ने नहीं भरा. अधिकारी ने यह भी बताया कि अगर निर्धारित समय सीमा के बाद यह राशि नहीं चुकाई जाती, तो दुकानों की नीलामी को भी निरस्त किया जा सकता है।

सील की गई दुकानों में प्रमुख नाम

Many shops sealed: मेरेश्वर राम पिपरिया दत्तात्रेय गार्डन – 32,000 रुपये का बकाया लालमन राठौड़ जिला सत्र न्यायालय के सामने – 16,000 रुपये का बकाया सुनील सोनकर नया बस स्टैंड – 15,000 रुपये का बकाया सुनीता श्रीवास नया बस स्टैंड – 19,000 रुपये का बकाया रमेश कंवर साईं कॉम्प्लेक्स – 36,000 रुपये का बकाया देवनारायण – 39,000 रुपये का बकाया महंगी लाल आर्मो साईं कॉम्प्लेक्स – 27,000 रुपये का बकाया कृष्ण कुमार काछी मंगली बाजार – 14,000 रुपये का बकाया यह कार्यवाही नगरपालिका द्वारा वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन तक टैक्स वसूली के लिए की जा रही है, ताकि निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके.

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: