MANTRALAYA POSTING : Posting of Staff Officers in the Ministry
रायपुर। साप्रवि (सामान्य प्रशासन विभाग) ने मंत्रालय संवर्ग के आधा दर्जन स्टाफ अफसरों को वरिष्ठ स्टाफ अफसर के पद पर पदस्थ किया है। जारी आदेश के अनुसार धनंजय मिश्रा को संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग की निजी स्थापना में पदस्थ किया गया है। अन्य अधिकारियों को भी वरिष्ठ स्टाफ अफसर के रूप में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


