Manipur News: नई दिल्ली। मणिपुर में एक 28 साल के मैतेई युवक मयांगलामबम ऋषिकांत सिंह की हत्या कर दी गई है। ये युवक अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन उग्रवादियों ने AK सीरीज की असॉल्ट राइफल से उसे गोली मार दी। उग्रवादियों ने इस मैतेई आदमी की हत्या का एक वीडियो भी जारी किया, जिस पर टेक्स्ट लिखा गया, ‘कोई शांति नहीं, कोई लोकप्रिय सरकार नहीं।’
मणिपुर में मैतेई युवक की हत्या
उग्रवादियों ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें कोई आवाज नहीं है। वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि पहाड़ी पर किसी खुली जगह पर रात का समय है। आदमी घुटनों के बल बैठा है और उसने सामने खड़े लोगों के आगे हाथ जोड़े हुए हैं। यह घटना मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुई है जो कि राजधानी इंफाल से 65 किमी दूर है। मैतेई युवक की पत्नी कुकी समुदाय की हैं।
घाटी के काकचिंग खुनौ के रहने वाले ऋषिकांत नेपाल में काम करते थे और छुट्टी पर घर लौटे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी ने कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (KNO) और उसके तुइबोंग जिला मुख्यालय से सिंह को कुछ दिनों के लिए उनसे मिलने की इजाजत मांगी थी। KNO ने ऐसी कोई भी परमिशन देने से इनकार कर दिया।
सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SoO) समझौते के तहत कुकी विद्रोही समूहों की एक अंब्रेला बॉडी, KNO ने आज सुबह एक बयान में कहा, ‘यह साफ तौर पर साफ किया जाता है कि न तो संगठन को मयांगलामबम के दौरे की कोई जानकारी थी और न ही वह इस घटना में शामिल था। संगठन साफ तौर पर कहना चाहता है कि किसी भी हालत में हमारे लोगों के किसी भी दूसरे समुदाय के जीवनसाथी को ऐसी गतिविधि का सामना नहीं करना पड़ता है।’
पुलिस ने बताया कि उन्हें शव चुराचांदपुर जिले के एक गांव में मिला और वे उसे सुबह 1.30 बजे एक स्थानीय अस्पताल ले गए। मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद कुकी और मैतेई समुदाय के लोग एक-दूसरे के इलाकों में नहीं गए हैं। मणिपुर में फरवरी 2025 से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।
