टला बड़ा हादसा: श्रीनगर में आतंकवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का IED बरामद – किया गया डिफ्यूज
श्रीनगर : आतंकवादियों ने श्रीनगर में वानपोरा में नेवा श्रृंगार रोड पर एक आईईडी लगाया था. पुलवामा पुलिस, 50 आरआर और 183 बीएन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान 5 किलो का आईईडी सड़क किनारे लगा मिला, जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया. 5 किलोग्राम के IED को एक कंटेनर में इकट्ठा किया गया था. पुलिस और सेना की बम निरोधक टीम ने नियंत्रित विस्फोट से मौके पर ही आईईडी को नष्ट कर दिया. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है. समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया.