Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RECRUITMENT SCAM : शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में भर्ती घोटाले की पुष्टि …

CG RECRUITMENT SCAM : Recruitment scam confirmed in Shaheed Mahendra Karma University …

रायपुर/जगदलपुर, 31 अगस्त 2025। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में शिक्षकों की भर्ती में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को सौंप दी है। खास बात यह है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही चयनित शिक्षकों ने ज्वाइनिंग दे दी है। रिपोर्ट के आधार पर जिन शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी पाई गई है, उन्हें हटाने की अनुशंसा की जा रही है।

कैसे हुआ विवाद?

विश्वविद्यालय में 59 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। आरोप लगे कि भर्ती प्रक्रिया में यूजीसी-2018 के नियमों की अनदेखी की गई, आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं हुआ और यहां तक कि 50 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को भी नियुक्त कर दिया गया। कई चयनित अभ्यर्थी प्रदेश से बाहर के बताए जा रहे हैं।

विधानसभा में उठा मुद्दा

यह मामला विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एडिशनल डायरेक्टर जीके खैरवार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की थी।

जांच कमेटी की रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, खैरवार कमेटी ने पखवाड़े भर पहले ही शिकायतों की जांच पूरी कर रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को सौंप दी है। रिपोर्ट में भर्ती प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी और अनियमितताओं की पुष्टि की गई है। अब उच्च शिक्षा विभाग विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश देने जा रहा है।

मुश्किल में विश्वविद्यालय प्रशासन

हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही चयनित शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में अब शिक्षकों को हटाना और चयन समिति पर कार्रवाई करना आसान नहीं होगा। मामला और तूल पकड़ सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: