Trending Nowदेश दुनिया

MAHARASHTRA POLITICAL CRISIS : कुछ देर में SC में सुनवाई, प्रसारण LIVE देखेंगे बागी विधायक, ‘ज़िंदा लाश’ वाले बयान पर संजय राउत की सफाई

Hearing in SC in a while, the rebel MLA will watch the broadcast LIVE, Sanjay Raut’s clarification on the statement of ‘living corpse’

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. कुछ देर में मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, शिदें गुट ने डिप्टी स्पीकर के नोटिस को चुनौती दी है. दूसरी तरफ नेताओं का वार-पलटवार जारी है. संजय राउत का एक बयान कल दिनभर चर्चा में रहा. दूसरी तरफ शिंदे गुट ने भी पलटवार किया.

संजय राउत ने कहा कि गुवाहाटी से 40 लाशें लौटेंगी, जिनका विधानसभा में पोस्टमार्टम होगा. दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव पर पलटवार किया. वह बोले कि बालासाहेब की शिवसेना दाऊद से संबंध रखनेवाले शख्स का समर्थन कैसे कर सकती है.

‘ज़िंदा लाश’ वाले बयान पर संजय राउत की सफाई –

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ‘ज़िंदा लाश’ वाले बयान पर सफाई दी. वह बोले कि जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका ज़मीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? ज़िंदा लाश. यह राममनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैंने सत्य कहा है.

संजय राउत ने आगे कहा कि हम लोग रोड टेस्ट और फ्लोर टेस्ट दोनों के लिए तैयार हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि जिन्होंने महबूबा मुफ्ती के साथ हाथ मिलाया वे हमपर कमेंट ना करें. वह बोले की बीजेपी शिवसेना के बागी विधायकों और सांसदों के संपर्क में है.

सुनवाई LIVE देखेंगे बागी विधायक –

सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का लाइव प्रसारण शिंदे शिविर के विधायक देखेंगे. वो वकीलों को दिए गए लिंक के जरिए बड़े स्क्रीन पर सुनवाई देखेंगे.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: