Trending Nowशहर एवं राज्य

महंत ने दिए बजट सत्र से पहले निर्माण के निर्देश

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत आज 11 बजे विधान सभा परिसर पहुंचे। डाॅ. महंत ने विधान सभा में मंत्रियों के लिए निर्माणाधीन कक्षों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कक्षों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखते हुए किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि विधान सभा के बजट सत्र के पूर्व कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए, जिससे मंत्रीगण बजट सत्र के दौरान अपने कक्ष में बैठ सकें। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: