chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

SSP SUCCESS MESSAGE : रील नहीं, रियल लाइफ चुनो, SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

SSP SUCCESS MESSAGE : Choose real life, not reel, SSP Dr. Lal Umed Singh gave the mantra of success to the students

रायपुर। महंत कॉलेज के दीक्षारंभ समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि कॉलेज लाइफ स्वतंत्रता का नहीं, जिम्मेदारी और लक्ष्य साधने का समय है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आभासी दुनिया से बाहर आकर परिवार, माता-पिता और मूल्यों से जुड़ें, क्योंकि यही आपकी असली ताकत बनते हैं।

SSP सिंह ने अपने संघर्षों की कहानी साझा करते हुए बताया कि वे पेंड्रा के दूरस्थ गांव मझगवां से आते हैं, जहां सिर्फ प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध थी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए उन्हें दूसरे गांवों में पैदल जाना पड़ता था। उन्होंने वेटरनरी कॉलेज महू (इंदौर) से डॉक्टर की डिग्री ली और फिर PSC पास कर DSP बने। पुलिस सेवा में रुचि होने के कारण उन्होंने दूसरी परीक्षाएं नहीं दीं और निरंतर मेहनत से SSP के पद तक पहुंचे।

उन्होंने छात्रों से कहा, “आज शिक्षा पहले से कहीं अधिक सुलभ है, इसका भरपूर लाभ उठाएं। जीवन में सफलता पाने के लिए मोबाइल रील, नशा और भ्रमित करने वाली चीजों से दूरी बनाएं। विजन क्लियर रखें, लक्ष्य पर नजर बनाए रखें।”

अंत में उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि जीवन की दिशा कॉलेज के पहले वर्ष में ही तय हो जाती है। सही मार्गदर्शन और मेहनत से कोई भी छात्र ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है।

 

 

 

Share This: