MAHANADI WATER DISPUTE : छत्तीसगढ़ और ओडिशा की तकनीकी बैठक, समाधान के लिए आगे बढ़ी बातचीत

MAHANADI WATER DISPUTE : Technical meeting of Chhattisgarh and Odisha, talks progressed for solution
नई दिल्ली, 30 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच लंबे समय से चल रहे महानदी जल विवाद को सुलझाने के लिए 30 अगस्त को नई दिल्ली में अहम बैठक हुई। इसमें दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के सचिव शामिल हुए। बैठक में दोनों पक्षों ने इस पुराने विवाद को बातचीत और सहयोग के माध्यम से हल करने पर सहमति जताई।
बैठक में तय हुआ कि सितंबर 2025 से दोनों राज्यों की तकनीकी समितियाँ हर हफ्ते बैठक करेंगी। इन समितियों में इंजीनियर और विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो मुख्य मुद्दों की पहचान करेंगे और उनका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। साथ ही, वे दोनों राज्यों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे।
अक्टूबर 2025 में मुख्य सचिवों की अगली बैठक होगी, जिसमें जल संसाधन सचिव भी शामिल होंगे। यदि प्रक्रिया सकारात्मक रही, तो दिसंबर तक दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुलाकात कर भविष्य की रणनीति तय करेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह पहल सफल रही, तो महानदी जल विवाद का समाधान न केवल छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए यह दिखाएगा कि पुराने और बड़े विवाद भी सहयोग और संवाद से सुलझाए जा सकते हैं।