chhattisagrhTrending Now

Maha Kumbh: प्रयागराज के सभी रास्तों पर 10-15 KM महाजाम , हाईवे पर रेंग रहे वाहन, कई लोग रात से ही फंसे

Maha Kumbh: महाकुंभ (Maha Kumbh Mela 2025) स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का तांता आखिर जाम की समस्यायों से जुझते एवं रेंगते वाहनों के साथ पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को देखकर ही लगाया जा सकता है, जबकि महाकुंभ पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ता जनसैलाब जाम का झाम बन गया है।

प्रयागराज-लखनऊ हाईवे संपर्क मार्ग के नवाबगंज से मलाका एवं हंड़िया-कोखराज नेशनल हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। रेंगते वाहनों के साथ ही हाईवे संपर्क मार्ग पर श्रद्धालुओं का पैदल यात्रा से चहुंओर त्राहिमान मचा हुआ है, जबकि यातायात व्यवस्था बनाने का संदेश आखिरकार प्रशासन के लिए खुली चुनौती बना हुआ है।

संगमनगरी में 15 किलोमीटर तक लगा है जाम

ऐसे में महाकुंभ संगम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गौरतलब है कि चारों तरफ जाम का बना नासुर लोगों के लिए मुसीबतें पैदा कर रहा है। यही नहीं जाम की समस्या को झेल रहे श्रद्धालुओं के साथ आम जनमानस को पसीने छूट रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन की नाकामी जिसका उदाहरण लोगों द्वारा बताया जा रहा है।

जाम का झाम किलो दो किलोमीटर नहीं, बल्कि दस से पंद्रह किलोमीटर तक जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बावजूद यातायात व्यवस्था आखिरकार बेपटरी हो गया है। वहीं, श्रद्धालुओं का रेला चहुंओर देखने को मिल रहा है। जाम की समस्या से कौड़िहार, हथिगहां, नवाबगंज, टिकरी वाया संपर्क हाईवे मार्ग पर लंबी कतार में खड़े वाहनों को देखकर आंकी जा सकती है।

वाराणसी में जाम से जूझ रहे लोग

यातायात विशेषज्ञों ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को लेकर जैसा शुक्रवार को अनुमान जताया था, वह शनिवार को शहर से लेकर हाईवे तक पर सच होता दिखा। चहुंओर पुलिस की मशक्कत के बाद भी शहर से हाईवे तक रेंग-रेंगकर बढ़ता रहा ट्रैफिक शाम होते ही ऐसा बेलगाम हुआ कि हाईवे पर आधा घंटे के इंतजार के बाद गाड़ियां आगे बढ़ पा रही थीं, हालांकि प्रयागराज में एंट्री के बाद लोगों को और ज्यादा दुश्वारियां महसूस हुईं।

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ठहरा यातायात

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सड़कें जाम हो गई हैं। बड़े वाहनों को कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर कोखराज में ही रोक दिया जा रहा है। इसके कारण भयंकर जाम की स्थिति बन गई है।

प्रयागराज में भी जाम की स्थिति भयावह है। रविवार को सुबह से ही 40 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। गाड़ियां दिनभर रेंगती रही। जाम समाप्त कराने व श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा मुहैया कराए जाने के लिए यातायात पुलिस के साथ अफसर परेशान रहे।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: