Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

LOK SABHA WINTER SESSION : लोकसभा में अडाणी मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने काली जैकेट पहनकर किया प्रदर्शन

LOK SABHA WINTER SESSION: Uproar in Lok Sabha over Adani issue, opposition demonstrated wearing black jacket

नई दिल्ली। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन विपक्ष ने अडाणी समूह की जांच की मांग को लेकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया और ‘मोदी-अडाणी’ के नारे लगाए। राहुल गांधी ने अडाणी की जांच न होने पर सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी ने विपक्ष पर सदन न चलने देने का आरोप लगाया। सपा और टीएमसी ने प्रदर्शन से दूरी बनाते हुए इंडिया गठबंधन में फूट के संकेत दिए।

 

Share This: