रिपोर्टर – दीपक तिवारी कवर्धा
कवर्धा – क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय ने शुक्रवार को लोकसभा में अपनी बात रखी। सांसद पांडेय ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद, पत्थबाजों और अर्बन नक्सलियों को समाप्त करने की दिशा में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा और छत्तीसगढ़ में लाल आतंक को समाप्त कर नागरिकों के जीवन में स्थायित्व व शांति स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा योजनाबद्ध और संगठित रणनीति के साथ कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सहित नक्सल-प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के आधुनिकीकरण, खुफिया तंत्र की मजबूती, तीव्र विकास कार्यों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हाल के वर्षों में स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में “सुरक्षा, विकास, विश्वास” के मॉडल को प्राथमिकता दी गई, जिससे न केवल उग्रवाद पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ, बल्कि स्थानीय युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के अवसर भी बढ़े हैं।
सांसद पांडेय ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, मोबाइल नेटवर्क और रोजगार जैसे बुनियादी ढांचे के विस्तार ने उन क्षेत्रों की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है, जो लंबे समय तक हिंसा और उपेक्षा का दंश झेलते रहे थे। आज छत्तीसगढ़ तेजी से शांति, प्रगति और विश्वास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है — जो एक सशक्त, सुरक्षित और विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
