chhattisagrhराजनीति

Lok Sabha Elections 2024 : कबीर पंथ के प्रमुख संत देवकर साहेब बीजेपी में हुए शामिल, CM साय ने दिलाई सदस्य्ता

Lok Sabha Elections 2024 :  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। और इस बीच सभी पार्टी में दल-बदल का दौर जारी है। कांग्रेस नेता अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में तो आ ही रहे हैं। साथ ही साथ प्रदेश के प्रतिष्ठित लोग भी भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के प्रमुख संत देवकर साहेब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके साथ उनके सैकड़ों शिष्यों ने भी भाजपा का दामन थामा।

दरअसल, आज यानि बुधवार को महासमुंद में आयोजित भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के नामांकन रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को सदस्यता दिलाई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा जिसमें पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा, 26 अप्रैल को दूसरे और सात मई को तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में मतदान होगा और चार जून को नतीजे आएंगे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: