chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 नक्सली ने किया आत्मसर्मपण

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है । लाल आंतक पुलिस के अभियान से बैकफुट में दिखाई दे रहा है । लगातार माओवादी आत्मसर्मपण कर रहे हैं । पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 1 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है । आत्मसमर्पित कटेकल्याण एरिया कमेटी के ग्राम पिट्टेडब्बा मिलिशिया सदस्य के पद पर सक्रिय था।

बता दें कि आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटनाओं में शामिल था । पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा ने आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ देने की बात कही है।

अब तक 174 आतंकी ने किया आत्मसमर्पण

जानकारी के अनुसार, लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 ईनामी माओवादी सहित कुल 689 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: