chhattisagrhTrending Nowराजनीति

Lok Sabha Election : चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को इस मामले में जारी किया नोटिस

कोरबा। लोकसभा चुनाव के 2 चरण का मतदान हो चूका है अब आखरी चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है। इसके बीच चिरमिरी में बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का श्रीराम कथा चल रहा है। इस आयोजन के जरिये विपक्ष बीजेपी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। बता दें कि चिरमिरी कोरबा संसदीय क्षेत्र में आता है। कांग्रेस नेता की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने कोरबा से बीजेपी प्रत्‍याशी सरोज पांडे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी एम.सी.बी. के अध्‍यक्ष अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और राज्‍य सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्स लगाकर किया जा रहा है साथ ही इनकी फोटो पलेक्स को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंभों में लगाया गया है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है जिस कारण उक्त कार्यक्रम को रद्द किये जाने की मांग की गई है।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: