Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के खिलाफ MP के पूर्व IPS अधिकारी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 तारीखों का ऐलान हो चूका है। सभी लोकसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान हो रहा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लेकिन वाराणसी लोकसभा सीट से जहां एक तरफ किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी और मृतक लाल बिहारी प्रधानमंत्री के खिलाफ ताल ठोंक दी है, वहीं दूसरी तरफ अब मध्य प्रदेश के एक पूर्व IPS अधिकारी ने भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
2021 में रिटायर हुए थे IPS मैथिलीशरण गुप्त
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी मैथिलीशरण गुप्त ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पूर्व IPS ने बनारस के अलावा झांसी और भोपाल से भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आईपीएस अधिकारी मैथिलीशरण गुप्त 2021 में रिटायर हुए थे।
वाराणसी सीट से जीतकर PM बने थे मोदी
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में चुनाव होंगे। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को सातवें चरण में मतदान होगा। इसी सीट से नरेंद्र मोदी ने 2014 में चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बने थे। 2019 में फिर यहीं से चुनाव लड़े और अब तीसरी बार मैदान में हैं।