Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

LOK SABHA ELECTION 2024 : कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, तेज प्रताप यादव का पत्ता कटा

LOK SABHA ELECTION 2024: Akhilesh Yadav will contest from Kannauj, Tej Pratap Yadav removed

लखनऊ। कन्नौज लोकसभा से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें लगातार जारी है और अब इन्हीं अटकलों पर सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने अखिलेश की उम्मीदवारी का ऐलान किया है। इस बीच इटावा पहुंचे अखिलेश ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन चुनाव लड़ने से इंकार भी नहीं किया।

समाजवादी पार्टी ने अभी दो दिन पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज से टिकट दिया था। तेजप्रताप यादव अखिलेश के भतीजे हैं।

कल नामांकन कर सकते हैं अखिलेशरामगोपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश 25 अप्रैल की दोपहर कन्नौज सीट से नामांकन करेंगे। सपा इससे पहले बदायूं, मेरठ, मोरादाबाद, मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर सीट से भी उम्मीदवार बदल चुकी है। अब कन्नौज से उम्मीदवार बदलने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या है कन्नौज का जातीय गणित?कन्नौज लोकसभा सीट के जातीय-सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यह सीट यादव-मुस्लिम बाहुल्य सीट है और यहां के समीकरण सपा के लिए मुफीद रहे हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल करीब 18 लाख मतदाता हैं जिनमें 10 लाख पुरुष और 8 लाख महिलाएं शामिल हैं. कन्नौज में करीब 16 फीसदी मुस्लिम, करीब-करीब इतने ही यादव और 15 फीसदी ब्राह्मण मतदाता हैं। करीब 10 फीसदी राजपूत और 39 फीसदी अन्य जाति-वर्ग के मतदाता हैं जिसमें बड़ा हिस्सा दलित वोटर्स का है।

Share This: