Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : ECIL और BEL का EVM और vvpat कंपोनेंट निर्माताओं के नाम बताने से इंकार

BIG NEWS: ECIL and BEL refuse to reveal names of EVM and vvpat component manufacturers

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ईवीएम और वीवीपैट के विभिन्न कंपोनेट के निर्माताओं के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया। कंपनी ने ‘व्यावसायिक विश्वास’ का हवाला देते हुए आरटीआई अधिनियम के तहत जानकारी देने से इनकार किया।

कार्यकर्ता वेंकटेश नायक ने आरटीआई दायर कर ईवीएम और वीवीपैट की असेंबलिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न कंपोनेंट के निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं का ब्योरा मांगा था। साथ ही कंपोनेंट के परचेज ऑर्डर की एक प्रति भी मांगी थी। हालांकि, ईसीआईएल और बीईएल ने आरटीआई के जवाब में इससे जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

वीवीपैट एक स्वतंत्र वोट वैरिफिकेशन सिस्टम है, जो वोटर्स को यह दर्शाती थी कि उनका वोट सही तरीके से पड़ा है या नहीं। बता दें कि रक्षा मंत्रालय के तहत पब्लिक सेक्टर की ईसीआईएल और बीईएल चुनाव आयोग के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन बनाती हैं। BEL ने क्या कुछ कहा?

बीईएल ने अपने जवाब में कहा कि मांगी गई जानकारी वाणिज्यिक विश्वास में है। इस वजह से आरटीआई अधिनियम की धारा 8(1)(डी) के तहत ब्योरा नहीं दिया जा सकता है।

Share This: