Trending Nowशहर एवं राज्य

LOK SABHA CHUNAV 2024 RESULT LIVE : 100 सीटों के रुझान आयें, NDA आगे

LOK SABHA CHUNAV 2024 RESULT LIVE: Trends for 100 seats come, NDA ahead

इलेक्शन डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में करीब दो महीने चली लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए आज निर्णायक दिन है। संसद के निचले सदन लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए 272 सांसदों का जीतना जरूरी है। मतगणना से पहले ही भाजपा सूरत में जीत दर्ज चुकी है, क्योंकि यहां भाजपा प्रत्याशी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं था।

इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) और कांग्रेस की अगुवाई वाले आईएनडीआईए के बीच हुआ। सवाल यही है कि क्या नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे या जनता ने इस बार बदलाव के लिए जनादेश किया है।

यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ा हर अपडेट, वीआईपी सीट का हाल, कौन दिग्गज आगे कौन पीछे ..

मतगणना शुरू .. 

8 बजते ही देशभर में मतगणना शुरू हो चुकी है। पहला रुझान किसी भी वक्त आ सकता है।

Share This: