नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने आरक्षण मुद्दे को लेकर ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले– जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तो क्या हम इस पर बातकर सकते है

Date:

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरक्षण मुद्दे को लेकर प्रेसवार्ता ली है। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, प्रवक्ता अमित चिम्नानी सहित कई ने नेता मौजूद थे। नारायण चंदेल ने 76 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सरकार पर हमला बोला।उन्होंने कहा विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक जल्दबाजी में लाया गया है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। हमने एसटी 32 प्रतिशत, ओबीसी 27, एससी का 16 और EWS का 10 प्रतिशत की आरक्षण का मांग किया था। विधानसभा में भी संशोधन का प्रस्ताव दिया था। जनगणना का डाटा सदन के पटल पर प्रस्तुत करना था। सरकार ने प्रस्तुत नहीं किया, जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तो क्या हम इस पर चर्चा कर सकते है। सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने के लिए इस बिल को लाया गया। बिना तैयारी के इस बिल को प्रस्तुत किया गया है।आपको बता दें विधानसभा दो दिवसीय विशेष सत्र में शुक्रवार को आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हुआ। जिसमें एसटी को 32 प्रतिशत, ओबीसी 27 प्रतिशत, एससी 13 और ईडब्ल्यूएस का 4 प्रतिशत शामिल है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related