Trending Nowशहर एवं राज्य

कॉन्ग्रेस में अब नहीं चलेगा नेता-मंत्री कोटा, वेणुगोपाल की दो टूक- चुनाव जिताने वाले को ही मौका

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने पहले ही 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर कॉन्ग्रेस में हलचल बढ़ा दी है। इधर, शनिवार को पॉलिटिकल अफेयर की मीटिंग के बाद एआईसीसी के प्रदेश‌ महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ कर दिया है कि टिकट वितरण में इस बार नेता-मंत्री कोटा नहीं चलेगा। मौका उन्हें ही दिया जाएगा जो चुनाव जीत सकते हैं। उन्होंने दो टूक कहा है कि सीट बदलने का अधिकार किसी को नहीं है।‌ वेणुगोपाल ने कहा, प्रदेश में इस बार कॉन्ग्रेस 75 प्लस सीट लेकर सरकार बनाएगी। प्रदे‌श प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि युवा शक्ति कांग्रेस की ताकत है। 8 सिंतबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा भी है। वे देखेंगे कि प्रत्याशी चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई है या नहीं।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: