Trending Nowशहर एवं राज्य

सब गंदा है पर धंधा है ये… 2 बहनों ने घर‌ का सपना दिखाकर करोड़ों ठग लिए

रायपुर। राजधानी में 2 युवतियों ने सस्ते दामों पर सपने का घर बनाने की बात कहकर लोगों से करोड़ों ठग लिए। ये दोनों मूलत: बिहार की रहने वाली हैं। रायपुर में पिछले पांच साल से रह रही हैं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक न्यू शांतिनगर निवासी पीड़ित मोहम्मद फारुख खान तथा अन्य लोगों की शिकायत पर प्रीति चौधरी और उसकी छोटी बहन प्रिया चौधरी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया गया है।
पीड़ितों के मुताबिक प्रीति और प्रिया पीड़ितों के साथ जमीन बेचने वाले दलालों और बिल्डरों से नंबर लेकर सीधे कॉल करके या फेसबुक के जरिए संपर्क करती थीं। दोनों बहनें लुभावने झांसे देकर सस्ते कीमत पर मकान बनाने का झांसा देती थीं। फिर इमोशनल ब्लैकमेलिंग के जरिए मकान बनाने का ठेका लेकर लोगों से पैसे ऐंठ लेती थीं। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि दोनों बहनों ने शहर में करीब 50 से 60 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों बहने कमल विहार में किराए के मकान में रहती हैं और प्रियदर्शनी नगर में चौधरी ठेकेदार डेवलपर्स एंड निर्माण होम्स के नाम से आलीशान ऑफिस खोलकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रही थीं। ठगी से जो रकम मिलती, उससे ऑनलाइन सट्टा खेलतीं या शहर के क्लबों में उड़ा देती थीं।
पीड़ितों के मुताबिक दोनों बहनों ने मकान बनाकर देने तथा मकान निर्माण के अपडेट देने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया था। नींव खोदने तक की वाट्सएप ग्रुप में जानकारी मिलती रही, बाद में जानकारी नहीं मिलने के बाद वह मौके पर जाकर अपने मकान निर्माण की जानकारी लेने पहुंचे तो उसे दोनों बहनों की फर्जीवाड़ा की जानकारी मिली। पीड़ित बुजुर्ग फारुख के मुताबिक कॉलम खड़ा करने दोनों बहनों ने उन्हें सात फीट नींव खोदने का झांसा दिया था। मौके पर जाकर पड़ताल किया तो, कॉलम सात की बजाय पांच फीट खोदी गई थी। इसके साथ ही कॉलम में दो से तीन माह पूर्व पानी से भीग चुके सीमेंट का पीवीसी डाल रहे थे। साथ ही कॉलम में तय मानक के सरिया का उपयोग नहीं किया जा रहा था।

सहकर्मी ने भी की शिकायत
दोनों शातिर ठग प्रीति तथा प्रिया के खिलाफ उसके ऑफिस में काम करने वाली अलीशा साहू ने भी ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। अलीशा ने पुलिस को बताया है कि प्रीति तथा प्रिया ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर पहले उससे दोस्ती की। फिर उसे अपनी बहन बनाते हुए अपने ऑफिस में काम पर रख लिया। इसके बाद उसे इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए उसकी मां के सोने के जेवर को बैंक में बंधक बनाकर बैंक से लोन हासिल किया। साथ ही अलीशा के नाम से बैंक में अकाउंट खोलवाकर बैंक से लोन हासिल किया। उस खाते को ये दोनों बहनें ऑपरेट करती थीं। जानकारी मिलने पर अलीशा विरोध करने पहुंची तो दोनों बहनों ने अपने ब्वाय फ्रैंड के साथ मिलकर अलीशा के साथ मारपीट की। उसे ऑफिस से भगा दिया। अलीशा ने पुलिस को बताया है कि उसके नाम से जो लोन लिया गया है, उसका वह अब तक ईएमआई बैंक में जमा कर रही है। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This: