chhattisagrhTrending Nowक्राइम

लॉरेंश विश्नोई गैंग का आदमी बताकर ठेकेदार को दिया था को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Online Betting App
Online Betting App

बिलासपुर। कुछ दिन पहले एक युवक ने खुद को लोरेंश विश्नोई का आदमी बताकर ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दिया था जिसका ऑडिओ भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा रहा है `इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी

जानकारी के लिए बता दें की मस्तूरी थाना क्षेत्र के खैरा निवासी मोनू भार्गव को गांव के नितेश शर्मा ने फोन कर खुद को लॉरेंश विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी पीड़ित ने आरोपी के साथ बातचीत का ऑडियो पुलिस को सौंपते हुए शिकायत की. पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया कि नितेश शर्मा ने उसे बताया कि लॉरेंश विश्नोई उसे भाई की तरह मानता है और बहुत प्यार करता है. शर्मा ने यह भी दावा किया कि बिहार में मर्डर के एक मामले में लॉरेंश विश्नोई ने उसे 40 लाख रुपये खर्च कर एक माह के भीतर जेल से छुड़वाया.

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: