CG POLICE TRANSFER : Strictness on policing in the new year, station heads transferred
कोरबा। कोरबा में नए साल की शुरुआत के साथ ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 9 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 4 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक और 3 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी को बालको थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय को कुसमुंडा थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह सिविल लाइन रामपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार डनसेना को हरदीबाजार थाना का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर परमेश्वर राठौर को पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस विभाग में किए गए इस फेरबदल को कानून-व्यवस्था मजबूत करने और थानों की कार्यप्रणाली में सुधार के रूप में देखा जा रहा है।
