CG VIRAL VIDEO : देर रात बार के बाहर शराबी युवकों-युवतियों का हंगामा, पुलिस को दी गालियां, मारपीट का VIDEO वायरल

Date:

CG VIRAL VIDEO : Drunken boys and girls create ruckus outside a bar late at night, abuse police, video of fight goes viral

कोरबा, 8 जुलाई 2025। CG VIRAL VIDEO छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में देर रात नशे में धुत्त युवकों और युवतियों ने शहर की सड़कों पर जमकर हंगामा मचाया। घटना कोरबा के पॉश इलाके स्थित पॉम मॉल के ONC बार की है, जहां शराब के नशे में युवक-युवतियां आपस में भिड़ गए। पुलिस के पहुंचने पर भी लड़कियां पीछे नहीं हटीं, बल्कि पुलिस कर्मियों से भी उलझ गईं और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया।

बार के भीतर मारपीट, बाहर सरेआम गाली-गलौज

CG VIRAL VIDEO मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में चूर लड़के-लड़कियां सरेआम एक-दूसरे से मारपीट कर रहे हैं। लड़कियां पुलिस के सामने गालियां देती हुई भी कैमरे में कैद हुई हैं।

ONC बार फिर सवालों के घेरे में

CG VIRAL VIDEO स्थानीय लोगों का कहना है कि ONC बार में रोज़ाना देर रात तक शराब परोसी जाती है और आए दिन मारपीट, झगड़े और अश्लीलता की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। यह बार कोरबा का “विवादित अड्डा” बन चुका है।

वायरल हो रहा वीडियो

CG VIRAL VIDEO देर रात हुए इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सार्वजनिक स्थान पर कानून का मखौल उड़ाया गया।

बार पर कार्रवाई हो

CG VIRAL VIDEO स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस बार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि युवाओं को बिगाड़ने वाले ऐसे स्थलों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...