chhattisagrhTrending Now

KORBA NEWS : रेलवे साईडिंग में एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

कोरबा । रेलवे साईडिंग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि गेवरा रोड स्टेशन मेन लाइन के किनारे पुराने Petrol pump के पास मिली लाशऔर साइलो के मध्य अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर में सफेद रंग की शर्ट और लाइट कलर की पेंट था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिल सकी। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव मर्च्यूरी में रखा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मौत कैसे व किन परिस्थिति में हुई है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

फिलहाल मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है, उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यहां बताना होगा कि कुछ दिन पूर्वक्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी मनबोध को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल कर मामला खत्म किया था कि अब पुन: एक व्यक्ति की लाश मिल गई।

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: