CG EXCISE TEAM ATTACK : Excise team attacked, team in-charge taken hostage
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्रवाई उस वक्त बवाल में बदल गई, जब गांव पहुंचे विभागीय दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को बंधक बना लिया, जबकि मुखबीर और वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब को लेकर कार्रवाई के लिए गांव पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टीम को घेर लिया। टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को बंधक बना लिया गया, जबकि मुखबीर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन और स्कॉर्पियो वाहन चालक के साथ मारपीट की गई। घटना में आबकारी विभाग के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण मुखबीर प्रमोद देवांगन से पहले से नाराज थे। ग्रामीणों का आरोप है कि वह मुखबिरी के नाम पर कार्रवाई करवाता था और अवैध वसूली भी करता था। इसी आक्रोश के चलते ग्रामीणों ने हिंसक रूप ले लिया। हालांकि आबकारी विभाग के बाकी कर्मचारी किसी तरह मौके से भागने में सफल रहे और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
