KORBA DMF FUND MISUSE : केंद्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को भेजा स्मरण पत्र

Date:

KORBA DMF FUND MISUSE : Centre sends reminder to Chhattisgarh Chief Secretary

कोरबा। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) के कथित दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकास शील को स्मरण पत्र जारी किया है। यह कार्रवाई भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत के बाद की गई है।

मामला बालको क्षेत्र में सड़क निर्माण से जुड़ा है। शिकायत में आरोप है कि दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक परसाभाटा बालको तक सड़क निर्माण के लिए DMF फंड से करीब 26 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए, जबकि यह सड़क बालको की निजी संपत्ति है। ननकी राम कंवर का कहना है कि इस सड़क का निर्माण और मरम्मत बालको के CSR फंड से होना चाहिए था, न कि DMF राशि से।

पूर्व गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि तत्कालीन कलेक्टर अजीत बसंत को जब भारत सरकार में शिकायत होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने ट्रांसफर से पहले ही आनन-फानन में लोक निर्माण विभाग के जरिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी। इस पर ननकी राम कंवर ने दोबारा केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव विकास शील से पूरे मामले में जवाब तलब किया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि पत्र में उठाए गए तथ्यों की जानकारी शिकायतकर्ता को भी दी जाए। केंद्र के इस कदम से राज्य प्रशासन में हलचल मानी जा रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related