देश दुनियाTrending Now

Kisan Andolan : खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने खत्म किया अनशन, 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होगी बैठक

Kisan Andolan : संगरूर। केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी को बैठक के मिले प्रस्ताव के बाद जहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए सहमति दी, वहीं रविवार को पंजाब के 111 किसानों ने पांचवें व हरियाणा के 10 किसानों ने तीसरे दिन पर अपना मरणव्रत समाप्त कर दिया। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, बलदेव सिंह सिरसा ने जूस पिलाकर इन किसानों का मरणव्रत समाप्त करवाया।

जारी रहेगा डल्लेवाल का अनशन

अनशन खत्म करने वाले किसानों को हरियाणा सीमा में से वापस मोर्चा स्थल पर लाया गया। किसानों ने जयकारे व नारे लगाते हुए मरणव्रत समाप्त किया। काका सिंह कोटड़ा ने स्पष्ट किया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है व मेडिकल ट्रीटमेंट आरंभ कर दिया गया है।

अभी आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है- कोटड़ा

कोटड़ा ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य दर्जन भर मांगों को पूरा करवाने के लिए गत वर्ष फरवरी माह से चल रहे आंदोलन का जीत की तरफ यह पहला कदम है। अभी आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि केंद्र से बातचीत का दौर दोबारा शुरू होने जा रहा है जो गत वर्ष फरवरी से बंद पड़ा था। किसानों के संघर्ष के दबाव के आगे केंद्र सरकार ने झुकते हुए गतिरोध को तोड़ते हुए बातचीत का प्रस्ताव भेजा है।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: