Trending Nowशहर एवं राज्य

RAJEEV AGRAWAL CSIDC INDUSTRIAL PLAN  : छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा  

RAJEEV AGRAWAL CSIDC INDUSTRIAL PLAN : 4 new smart industrial parks will be established in Chhattisgarh, Chief Minister Vishnu Dev Sai announced

रायपुर, 17 अप्रैल। RAJEEV AGRAWAL CSIDC INDUSTRIAL PLAN छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीएसआईडीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने आज तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य को 4.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। राज्य में खनिज, बिजली और पानी की भरपूर उपलब्धता उद्योगों को विकसित होने का मौका देगी।

राज्य में बनेंगे 4 स्मार्ट औद्योगिक पार्क

RAJEEV AGRAWAL CSIDC INDUSTRIAL PLAN राज्य में सेक्टर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव के ग्राम पटेवा में 322 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 350 करोड़ रुपये, ग्राम बिजेतला में 50 एकड़ में स्पेश मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 25 करोड़ रुपये, नवा रायपुर में 20 एकड़ में रेडिमेट गारमेंट पार्क के लिए 30 करोड़ रुपये और 30 एकड़ में फर्नीचर क्लस्टर के लिए 40 करोड़ रुपये की घोषणा की। कुल 445 करोड़ रुपये की लागत से 4 स्मार्ट औद्योगिक पार्क तैयार किए जाएंगे।

राज्य की औद्योगिक नीति बनेगी विकास की रीढ़

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने राजीव अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति से उद्योग क्षेत्र में तेजी आएगी। वहीं राजीव अग्रवाल ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे और राज्य को औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर उत्पाद निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है, जिससे तकनीकी उद्योग को गति मिलेगी।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्वों में शामिल रहे

RAJEEV AGRAWAL CSIDC INDUSTRIAL PLAN उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, केबिनेट मंत्री केदार कश्यप, राम विचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, विधायक धरम लाल कौशिक, किरण सिंह देव, मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, महापौर रायपुर मीनल चौबे, जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उद्योग विभाग सचिव रजत कुमार, सीएसआईडीसी प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार, स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सचिव बांके बिहारी अग्रवाल, मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, स्पंज आयरन मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार मंडल सहित निगम-मंडल बोर्डों के अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य नागरिक।

 

 

Share This: