B.Ed TEACHERS FIRE PROTEST RAIPUR : 113 दिन से समायोजन की लड़ाई, अब अंगारों पर चली आग की परीक्षा, बर्खास्त शिक्षकों का सरकार आर-पार ..

B.Ed TEACHERS FIRE PROTEST RAIPUR : 113 days of fight for adjustment, now the test of fire on embers, dismissed teachers are against the government…
रायपुर। B.Ed TEACHERS FIRE PROTEST RAIPUR छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.Ed सहायक शिक्षक पिछले 113 दिन से समायोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। शनिवार रात आंदोलन ने तब भावनात्मक और प्रतीकात्मक रूप ले लिया, जब शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार या तो उन्हें सेवा सुरक्षा दे या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति।
शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार से पूछा – “हमारी गलती क्या है?” उन्होंने बताया कि उन्हें बिना दोष के बर्खास्त किया गया है, और आज भी न्याय की गुहार में दर-दर भटक रहे हैं।
B.Ed TEACHERS FIRE PROTEST RAIPUR गौरतलब है कि गुरुवार को इन्हीं शिक्षकों ने 2,621 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया था। एक महिला शिक्षिका ने कहा, “सतयुग में सीता माता को अपनी सत्यता सिद्ध करने अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी, आज हमें भी अंगारों पर चलकर अपनी व्यथा और सत्यता सिद्ध करनी पड़ रही है।”
एक अन्य शिक्षक ने कहा, “अंगारों से हमारे पैर नहीं, बल्कि सरकार की उदासीनता से हमारा दिल और आत्मा जल रही है। हम माता रानी से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि सरकार को सद्बुद्धि दे और जल्द हमारे समायोजन का रास्ता निकले।”
B.Ed TEACHERS FIRE PROTEST RAIPUR अब तक सरकार या किसी जिम्मेदार प्रतिनिधि ने आंदोलनरत शिक्षकों से बात नहीं की है, जिससे आक्रोश और निराशा दोनों बढ़ रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि अब भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।