KHABAR CHALISA SPECIAL तिरछी नजर : मोदी नवम्बर में दो बार आयेंगे..

Date:

KHABAR CHALISA SPECIAL Sideways View: Modi will come twice in November…

नवम्बर का महीना छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहेगा। एक तरफ राज्योत्सव के मौके पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। उनके दो दिन रुकने के हिसाब से तैयारी चल रही है लेकिन इससे भी बड़ी खबर आ रही है कि नवम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह का फिर आना हो सकता है।गृह सचिव खुफिया विभाग के प्रमुख व देशभर के डीजीपी दो दिनों के लिए रायपुर आयेंगे। दरअसल,  कानून व्यवस्था और हाल ही में लागू नये पुलिस एक्ट सहित कई विषयों पर चर्चा  होगी। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होने वाली बैठक में राज्यों के डीजीपी, केन्द्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुखों समेत तमाम अफसर रहेंगे। बैठक की  तैयारी भी शुरू हो गयी है।

पार्ट-1 कमाई का झगड़ा मीनाबाजार..

सरगुजा संभाग के भाजपा नेताओं के आपस में झगड़े से संबंधित दो मजेदार बातें सामने आ रही है। संभाग के एक  शहर में मीना बाजार लग रहा है। मीना बाजार लगने की पूरी तैयारी हो गयी है। अब बाजार से होने वाली आय को कौन रखेगा इसको लेकर पार्टी नेता दो गुटों में बट गये हैं। वैध व अवैध कमाई के हिस्सेदारी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला रायपुर तक पहुंच गया। कमाई के लिए मीना बाजार लगाने वाले नेताओं को फटकार भी मिली है। और अपना स्तर सुधारने की हिदायत दी गई है।

पार्ट-2 वित्तीय अधिकार छीना..

सरगुजा संभाग में एक अफसर का तबादला कराने के लिए नेताओं और मंत्री तक जोर लगाई।  एक गुट के प्रभावशाली नेता की मंत्री से निकटता के कारण चलते अफसर का तबादला हो गया। इससे नाराज दूसरे गुट के नेताओं ने मंत्री और कलेक्टर के सामने दबाव बनाने लगे। तबादला रद्द करने  पर अड़ गए । तबादला रूकने  पर अब वित्तीय अधिकार छीनने की फाईल चलवा दी। दोनों गुट के नेताओं के झगड़े को शांत करने के लिए अफसर का वित्तीय अधिकार छीन लिया गया।

दशहरा में होंगे शामिल अमित शाह

बस्तर में चल रहे नक्सली अभियान को गति देने केन्द्र और राज्य पुलिस के अधिकारी संयुक्त अभियान चला रहे हैं। इस अभियान को और गति देने की रणनीति तैयार करने अमित शाह 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच कभी भी आयेंगे। बस्तर के सबसे बड़े दशहरा उत्सव 15 दिन चलता है। इस ऐतिहासिक दिन बस्तर में बड़ी सभा भी होगी। बस्तर की भावनाओं से जुड़े त्योहार में शामिल होने के साथ ही समस्याओं पर भी बारीकी से चर्चा होगी।

बर्खास्त कर्मचारी का बड़ा खेल..

सोशल मीडिया में 21 सितम्बर को न्यूड पार्टी को लेकर बवाल मचा हुआ है। राजधानी रायपुर में कथित तौर पर होने वाले इस आयोजन की खबर से पुलिस के सामने चुनौती बढ़ती जा रही है। हालांकि ऊपर से पुलिस को फ्री हैंड देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गये हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से बर्खास्त एक अधिकारी और एक व्यापारी का नाम आ रहा है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग में रहते हुए भारी पैसा कमाने के बाद उक्त कर्मचारी ने विधानसभा रोड़ में एक बड़ा होटल डाला है। इस होटल में आए दिन बड़े बड़े ईवेंट होते हैं। कुछ और ईवेंट मैनेजरों के नाम सामने आए हैं। जिसकी धरपकड़ कर बेनकाब करने की तैयारी है। इस मामले में जिला और  पुलिस अधिकारी परेशान है। दोनों के बीच समन्वय के अभाव में बड़े व्यापारी बच निकल रहे हैं।

राहुल का ग्रह-नक्षत्र कमजोर…

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का ग्रह नक्षत्र इन दिनों खराब चल रहा है। एक तरफ गांव व परिवार का झगड़ा तुल पकड़ता जा रहा है। दूसरी तरफ एक मंत्री के निर्देश पर दुर्ग के करीब गांव मंचादूर में झंडा विवाद हल करने गए , तो उल्टा पड़ गया। हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े के बीच  एक अग्निवीर सिपाही के घर झंडा लगाकर लौट गये। अब इस विवाद से भाजपा के दोनों गुटों में शिकवा-शिकायत बढ़ गया है। राहुल के विरोधी गुट के नेता पूरी रिपोर्ट अलग-अलग जगह भेजकर पार्टी नेताओं को अवगत करा रहे हैं।

निर्मला सीतारमण की फटकार

पिछले दिनों चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान व्यापार से जुड़ी दिक्कतों पर चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान चैम्बर के एक सलाहकार ने कह दिया कि मैडम, जीएसटी की नोटिस मेल से भेजे जाते हैं जिन्हें व्यापारी चेक नहीं कर पाते हैं। इस पर वित्त मंत्री नाराज हो गई, उन्होंने कहा आप लोग कैसे बिजनेस करते हैं, जो महीनों मेल नहीं करते हैं। बाद में पदाधिकारियों ने सफाई दी और तब जाकर उन्होंने वाट्सएप पर भी नोटिस भेजने पर सहमति जताई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related