धीरज साहू के ठिकानों से बरामद रकम हो सकती है 500 करोड़ तक, गिनती जारी

Date:

रांची। ताजा खबर यह है कि यहां मिले बेनामी कैश का आंकड़ा 500 करोड़ तक जा सकता है। नोट गिनने के लिए और मशीनें बुलवाई गई हैं। 100 कर्मचारी डबल शिफ्ट में नोट गिन रहे हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स (IT) की छापेमारी जारी है। यहां नोटों का अंबार मिला है, जिसे गिनना चुनौती बन गया है।

 

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

धीरज साहू के यहां छापेमारी में पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, ”धीरज साहू और उनके पिता पारिवारिक लोग हैं। वे एक बड़े बिजनेस परिवार से हैं। सैकड़ों साल से उनका बड़ा कारोबार चल रहा है। यह पैसा कहां से आ रहा है, इसे आयकर विभाग को स्पष्ट करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि यह रिश्वत का पैसा है। जांच की जा रही है, और उसके बाद जांच में सब कुछ बिल्कुल साफ हो जाएगा। यह उनका निजी मामला है, पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related