केजरीवाल सरकार दिल्ली में अमोनिया हटाने वाले ज्यादा संयंत्र लगाएगी : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड अध्यक्ष और मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर स्थित वी-11 रेनी वेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में अमोनिया हटाने वाले ज्यादा संयंत्र लगाएगी. एक एमजीडी के प्लांट से 7 हजार परिवारों को साफ पानी मिलेगा.
दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और जल मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर स्थित वी-11 रैने वेल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां एक एमजीडी अमोनिया रिमूवल प्लांट का जायजा लिया. मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पूर्वी दिल्ली में वी-11 रैनी वेल का दौरा किया. यहां एक एमजीडी के विकेंद्रित अमोनिया रिमूवल प्लांट का निरीक्षण किया. यह 7 हजार परिवारों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त है, क्योंकि भूमिगत जलाशय को इससे सीधे साफ पानी मिलता है. उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए राजधानी में और भी ऐसे प्लांट लगाए जाएंगे.
दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार दिल्ली जल बोर्ड एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस सप्ताह के शुरुआत में सत्येंद्र जैन ने बताया था कि 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राजधानी क्षेत्र में रेनी वेल बनाए जा रहे हैं. लोगों को बेहतर गुणवत्ता वाला पानी उपलब्ध करने के लिए ट्यूबवेल के साथ आरओ सिस्टम भी लगाए जाएंगे.