रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में केदार गुप्ता को स्वदेशी मेला रायपुर का संयोजक नियुक्त किया गया है।
स्वदेशी मेला का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योगों और आत्मनिर्भर भारत के विचार को प्रोत्साहित करना है। संयोजक पद की जिम्मेदारी मिलने पर केदार गुप्ता ने कहा कि वे स्वदेशी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और स्थानीय उद्यमियों को मंच देने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।
जल्द ही मेले की तारीखों और कार्यक्रमों की रूपरेखा घोषित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार मेले में देशभर से स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
