Trending Nowशहर एवं राज्य

KAWASI LAKHMA ARRESTED BREAKING : पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, आज होगी पेशी, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

KAWASI LAKHMA ARRESTED BREAKING: Former minister Kawasi Lakhma arrested, will be produced today, big action in liquor scam

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में बुधवार 15 जनवरी को पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें आज तीसरे बार कवासी लखमा ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी की जानकारी सामने आई। बताया जा रहा है कि, आज शाम को ही कवासी लखमा की पेशी की जा सकती है।

birthday
Share This: