Home Trending Now PREGNANCY ANNOUNCEMENT : कैटरीना-विक्की ने दी खुशखबरी …

PREGNANCY ANNOUNCEMENT : कैटरीना-विक्की ने दी खुशखबरी …

0

PREGNANCY ANNOUNCEMENT : Katrina-Vicky announce the good news…

मुंबई, 23 सितंबर। बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं। लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। दोनों ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें कैटरीना अपने बेबी बंप के साथ नजर आईं और विक्की ने प्यार भरे अंदाज में उनका साथ दिया।

बेबी बंप के साथ कैटरीना की तस्वीर ने जीता दिल

तस्वीर में कैटरीना व्हाइट स्लीवलेस ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जबकि विक्की कौशल ने इसे थामते हुए अपनी खुशी जाहिर की। इस तस्वीर के कैप्शन में कपल ने लिखा, “हमारी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की शुरुआत हो रही है। दिल खुशी और आभार से भरा है।”

सितारों और फैंस ने दी बधाई

फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने इस खुशखबरी पर जमकर बधाइयां दी। निर्माता-निर्देशक रिया कपूर ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई!” फैंस ने भी सोशल मीडिया पर कमेंट्स के जरिए कपल को शुभकामनाएं दीं और उन्हें “परफेक्ट कपल” बताया।

शादी और रोमांस की रही चर्चा

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को सवाईमाधोपुर, राजस्थान में ग्रैंड शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और दोनों का रोमांटिक बॉन्ड फैंस को बेहद पसंद है।

वर्क फ्रंट पर दोनों का जलवा

विक्की कौशल हाल ही में फिल्म छावा में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। अब वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगे।
कैटरीना कैफ को 2024 में फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।

इस खुशखबरी के साथ ही बॉलीवुड के इस परफेक्ट कपल ने अपने जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है, जो उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए बेहद उत्साहजनक है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version