Home chhattisagrh पूर्व मंत्री कंवर के पत्र पर भूपेश बघेल का तंज,कहा – क्या...

पूर्व मंत्री कंवर के पत्र पर भूपेश बघेल का तंज,कहा – क्या स्थिति है अब भाजपा में वरिष्ठ नेता की…

0

 Raipur। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस के बारे में बड़ी टिप्पणी करते हैं, अब (देखिए) भाजपा में वरिष्ठ नेता की क्या स्थिति है? हमने पहले भी देखा है, राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए थे, और ननकी राम कंवर खड़े हुए थे. देखना होगा कि ननकीराम कंवर के अल्टीमेटम पर क्या बयान देते हैं.

बिहार के पटना में कल होनी वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में ननकीराम कंवर के उस पत्र पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर को हटाए जाने की मांग की है. साथ ही तीन दिन के भीतर नहीं हटाने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है.

भूपेश बघेल ने इसके साथ 22 सितंबर से लागू देश में जीएसटी 2.0 को लेकर कहा कि गलत जीएसटी लगाकर देश को 8 साल लूटा. आम जनता की आय सीमित हुई तब 8 साल में उन्हें समझ आया. पहले जो भाषण दिए, वही भाषण केंद्र सरकार दे रही है. पहले भी महंगाई घटने की बात हो रही थी. अब भी महंगाई घटने की बात कह रहे हैं.

 

वहीं बिहार में गौ हत्या और गौ तस्करी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में बीफ निर्यात में भारत 9 वें स्थान पर था, अब दूसरे स्थान पर आ गया है. बीफ निर्यातकों से भाजपा अरबों रुपए चंदा लेती है. गौ माता के नाम पर वोट और गौ हत्यारे से नोट लेते हैं.

 

इसके साथ ही पटना में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक को लेकर कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार के पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है. बिहार में अभी चुनाव भी है. वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने 16 दिन यात्रा की है. इस लिहाज से बिहार में होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और फूलोदेव नेताम भी शामिल होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version