RAIPUR TOMAR BANDHU CASE : Karni Sena makes a strong announcement, pressuring the police with 8 demands
रायपुर। सूदखोर तोमर बंधु मामले को लेकर राजधानी रायपुर में आज करणी सेना की महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में राज्य के विभिन्न जिलों से संगठन के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए। पुलिस ने महापंचायत से पहले करणी सेना के कई पदाधिकारियों को थाने में हिरासत में लिया।
महापंचायत के दौरान राजपूत क्षत्रिय समाज ने पुलिस पर कार्रवाई को लेकर आठ प्रमुख मांगें रखीं। इसमें थाना प्रभारी योगेश कश्यप और सीएसपी राजेश देवांगन को निलंबित करने, रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई, तोमर परिवार के साथ कथित मारपीट और अपमानजनक व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने जैसी मांगें शामिल हैं।
इसके अलावा करणी सेना के पदाधिकारियों पर दर्ज झूठे मामलों को समाप्त करने, तोमर परिवार को हुए आर्थिक और मानसिक नुकसान की भरपाई कराने, संस्थापक डॉ. राज शेखावत पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने और सभी मामलों की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच समिति गठित करने की भी मांग की गई।
महापंचायत में समाज ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
