Trending Nowक्राइम

जादू-टोने के शक में भीड़ ने बुरी तरह पीटा, पेशाब पीने-मल खाने को किया मजबूर

भुवनेश्वर : ओडिशा में जादू-टोने के शक में एक शख्स को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शख्स को ना सिर्फ पीटा गया बल्कि बदमाशों ने उसे पेशाब पीने, मल खाने पर भी मजबूर किया. मामले में अब तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. शख्स जिसके साथ यह मारपीट हुई उनका नाम हदीबंधु बगरती है. मारपीट के बाद से वह घबराए हुए हैं, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

लोग बीमार हुए तो बगरती पर गया शक

जानकारी के मुताबिक, बलांगीर जिले के गांव में कुछ लोग बीमार पड़ने लगे थे. बीमारी की वजह पता नहीं चल पा रही थी. गांववालों को शक हुआ कि यह बीमारी हदीबंधु बगरती के काले जादू-टोने की वजह से है. इसके बाद गांववालों ने एक मीटिंग की और फिर हदीबंधु बगरती को ‘सबक’ सिखाने की साजिश रची.

फिर 3 जुलाई को गांववाले लाठी और डंडों के संग बगरती के घर आ धमके और उसे वहां से बाहर निकालकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. पुलिस को इसकी जानकारी 3 जुलाई को ही लग गई थी. किसी स्थानीय ने पुलिस को फोन करके बुलाया था. वहां उन्होंने मारपीट कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया था और बगरती को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

इंडिया टुडे से बातचीत में पुलिस ने बताया है कि कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ बगरती के परिवार का आरोप है कि पुलिस देरी से आई थी. बातचीत में परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वालों ने बगरती को पेशाब पीने और मल खाने तक पर मजबूर किया था.

birthday
Share This: