करण मल्होत्रा को दोहरा खिताब, सुष्मिता सोम, चारवी मढरिया विजेता बने

Date:

20वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता
रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स प्रायवेट लिमिटेड के सहयोग से 18 से 21 अक्टूबर 2022 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 20वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 में जुनियर (अंडर-19) तथा सब जुनियर (अंडर-15) बालक एवं बालिका एकल वर्ग आज सम्पन्न हुयी। जिसमें करण मल्होत्रा को दोहरा खिताब मिला वहीं सुष्मिता सोम, चारवी मढरिया विजेता बने।

उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर जी थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पैरा टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन श्री राजेश लुनिया ने किया। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े, मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव श्री विमल नायर ने किया।
आज खेले गये फायनल मैच के परिणाम
जुनियर (अंडर-19) बालक वर्ग
फायनल- विजेता – करण मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता – एंड्र्यू टी विलियम्स (रायपुर) 4 – 1
जुनियर (अंडर-19) बालिका वर्ग-
विजेता – सुष्मिता सोम (बिलासपुर), उपविजेता – अभिज्ञा कन्नौजे (राजनांदगांव) 4 – 1
सब जुनियर (अंडर-15) बालक वर्ग –
विजेता – करण मल्होत्रा (रायपुर) , उपविजेता- अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) 3 – 1
सब जुनियर (अंडर – 15) बालिका वर्ग
विजेता – चारवी मढरिया (दुर्ग), उपविजेता – सूची वर्मा (दुर्ग) 3-1
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रदीप जोशी, एवं सहायक मुख्य निर्णायक श्री विमल नायर, श्री शिशिर गुप्ता, श्री अभिनव शर्मा थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...