KANHAIYA AGRAWAL : छत्तीसगढ़ को नशे में डुबो देना चाहती है सरकार, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल का तीखा आरोप

Date:

KANHAIYA AGRAWAL : Government wants to drown Chhattisgarh in drugs, sharp allegation by Congress leader Kanhaiya Agarwal

रायपुर, 8 जून 2025। KANHAIYA AGRAWAL छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने राज्य सरकार के ताजी बियर मिनी प्लांट लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे जनविरोधी और युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाला फैसला बताया है।

कन्हैया अग्रवाल ने कहा “सरकार छत्तीसगढ़ को नशे में आकंठ डुबो देना चाहती है। गली-गली में अवैध शराब और गांजा की उपलब्धता पहले ही चिंता का विषय है और अब सरकार खुद नशे को बढ़ावा दे रही है। यह भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है।”

युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

KANHAIYA AGRAWAL कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नशे का धंधा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, और इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य बर्बादी की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो युवा पीढ़ी को रोजगार और शिक्षा के अवसर दे, लेकिन इसके उलट वो उन्हें नशे की ओर धकेल रही है।

सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग

KANHAIYA AGRAWAL कन्हैया अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि वह बियर मिनी प्लांट लगाने का निर्णय तुरंत वापस ले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनविरोधी नीतियों को नहीं रोकेगी, तो कांग्रेस इसके खिलाफ संघर्ष छेड़ेगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...