RAIPUR NEWS : मठपारा में शासकीय ज़मीन पर धार्मिक कब्ज़े की कोशिश, जानिए पूरा विवाद …

RAIPUR NEWS : Attempt to occupy government land for religious purposes in Mathpara, know the entire controversy…
रायपुर, 29 जुलाई 2025। रायपुर शहर के मध्य स्थित कैलासपुरी मठपारा क्षेत्र में एक शासकीय भूमि को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। खसरा नंबर 1902/2, रकबा 0.1420 हेक्टेयर (लगभग 15,285 वर्गफुट) ज़मीन, जो कि बृजमोहन अग्रवाल जी के कार्यालय और ज्योति स्कूल के पास स्थित है, पर अवैध कब्ज़ा व विवादास्पद आबंटन प्रस्ताव को लेकर रहवासियों और जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
क्या है मामला ?
यह ज़मीन बीते वर्षों से क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सार्वजनिक उपयोग (जैसे मलबा डालना, अस्थायी आयोजन) में लाई जाती रही है। हाल ही में मुस्लिम तेली समाज के सदस्य मुश्ताख खोखर ने इस शासकीय भूमि को धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक उपयोग हेतु आबंटित करने की मांग की है।
उनके आवेदन पर तहसील कार्यालय रायपुर ने दिनांक 12 जुलाई 2025 को नवभारत समाचार पत्र में इश्तहार प्रकाशित किया था, जिस पर 28 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई थीं।
किसने जताई आपत्ति ?
इस प्रस्ताव के विरोध में 3 प्रमुख आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं :
जयश्री नायक, पार्षद एवं उपनेता प्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम रायपुर
दीपक प्रजापति, निवासी शिवशरणी, कैलासपुरी
स्थानीय रहवासी समिति, जिसमें मठपारा और कैलासपुरी के कई नागरिक शामिल हैं
सभी आपत्तियों में यह प्रमुख रूप से कहा गया है कि यह भूमि किसी एक धार्मिक समुदाय को ना देकर सार्वजनिक हित में सुरक्षित रखी जाए।
आपत्तियों के मुख्य बिंदु –
भूमि का स्वरूप निस्तारी और सार्वजनिक है, जिसे वर्षों से लोग सामाजिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं।
क्षेत्र हिंदू बहुल है, जहां किसी अन्य धर्म विशेष की संस्था बनाने से सांप्रदायिक तनाव और सामाजिक विवाद की आशंका जताई गई है।
स्थानीय ग्रामसभा या वार्ड समिति से पूर्व अनुमति नहीं ली गई है, जो शासन प्रक्रिया का उल्लंघन है।
धार्मिक निर्माण से भीड़, ट्रैफिक और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
प्रशासन की स्थिति –
तहसीलदार कार्यालय रायपुर द्वारा इस मामले की सुनवाई 28 जुलाई 2025 को रखी गई है, जिसमें सभी पक्षों को अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है। फिलहाल मामला जांच एवं निर्णय प्रक्रिया में है।
क्षेत्रीय महत्व –
यह ज़मीन रायपुर शहर के मध्य क्षेत्र, यानी महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 में आती है, जो राजनीतिक दृष्टिकोण से भी संवेदनशील है। भूमि के पास बृजमोहन अग्रवाल का कार्यालय, ज्योति स्कूल, और प्रोफेसर कॉलोनी जैसे संस्थान स्थित हैं, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
मठपारा कैलासपुरी की यह भूमि केवल ज़मीन का मामला नहीं, बल्कि सामाजिक संतुलन, सार्वजनिक उपयोग और प्रशासनिक पारदर्शिता से जुड़ा मसला बन चुका है। रहवासी मांग कर रहे हैं कि बिना जनसहमति के किसी भी प्रकार का आबंटन न किया जाए और सर्वे व जनसुनवाई के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।