Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

JYOTI MALHOTRA PAKISTAN ESPIONAGE CASE : YouTuber से पाक जासूस तक, ज्योति मल्होत्रा के खतरनाक मिशन का पर्दाफाश !

JYOTI MALHOTRA PAKISTAN ESPIONAGE CASE : From YouTuber to Pakistani spy, Jyoti Malhotra’s dangerous mission exposed!

नई दिल्ली। JYOTI MALHOTRA PAKISTAN ESPIONAGE CASE हरियाणा की चर्चित ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़े जासूसी नेटवर्क में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि वह एक सुनियोजित ‘नैरेटिव वॉरफेयर’ का हिस्सा थीं, जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान समर्थक नैरेटिव फैलाना था।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त

JYOTI MALHOTRA PAKISTAN ESPIONAGE CASE 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियां और संपर्क संदेहास्पद पाए गए। पुलिस के अनुसार, वह इस दौरान पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के सीधे संपर्क में थीं और व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स के जरिए संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थीं।

पाकिस्तान, कश्मीर और चीन से जुड़े दौरे

JYOTI MALHOTRA PAKISTAN ESPIONAGE CASE हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन के अनुसार, ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थीं और उससे पूर्व पाकिस्तान यात्रा भी कर चुकी थीं। बताया गया कि यह पाकिस्तान दौरा किसी प्रायोजित कार्यक्रम के तहत हुआ था। इसके अलावा उन्होंने चीन की यात्रा भी की थी और वीज़ा के लिए ऑनलाइन वीडियो भी साझा किया था। जांच एजेंसियां अब इन यात्राओं के संबंध और मकसद की गहन जांच कर रही हैं।

पाक उच्चायोग के अधिकारी से भी संबंध

एफआईआर में उल्लेख है कि ज्योति ने वर्ष 2023 में पाकिस्तान वीजा लेने के दौरान दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क किया था। हाल ही में भारत सरकार ने उसे “persona non grata” घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया है।

यूट्यूब और इंस्टाग्राम से फैलाती थीं प्रोपेगेंडा

‘ट्रैवल विद JO’ नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स रखने वाली ज्योति को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की आड़ में जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बताया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के पक्ष में नैरेटिव सेट करने के लिए तैयार किया गया था।

कार्रवाई और पूछताछ

JYOTI MALHOTRA PAKISTAN ESPIONAGE CASE ज्योति को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पुलिस उनके लैपटॉप, मोबाइल और सोशल मीडिया खातों का फोरेंसिक परीक्षण कर रही है।

पाकिस्तानी एजेंटों के साथ मीटिंग्स, यात्रा ब्यौरे, पैसे के लेन-देन की जांच जारी है।

हरकीरत सिंह भी हिरासत में

JYOTI MALHOTRA PAKISTAN ESPIONAGE CASE रविवार को पुलिस ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के पर्यटन एवं IT प्रमुख हरकीरत सिंह को भी हिरासत में लिया है। वह ज्योति को दो बार पाकिस्तान वीजा दिलाने में मदद कर चुका था। बताया जा रहा है कि HSGMC के जरिए जत्थों के वीजा में उसने ज्योति का नाम जोड़वाया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस संस्था के अन्य सदस्य भी इस नेटवर्क से जुड़े हैं।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: