देश दुनियाTrending Now

बंगाल में फिर हड़ताल पर जा सकते हैं जूनियर डॉक्टर, जानिए पूरा मामला

कोलकाता। वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने सागर दत्त मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों व नर्सो की पिटाई की घटना के खिलाफ सोमवार शाम से फिर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को अपनी जनरल बाडी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा को लेकर उन्हें जो आश्वासन दिया गया था, उन्हें पूरा करने पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। राज्य के सरकारी अस्पतालों की स्थिति जस की तस है।

आरजी कर कांड पर अगले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। उसमें सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार का क्या रुख रहता है और सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या कहती है, यह देखने के बाद वे फिर से हड़ताल पर जाने पर फैसला लेंगे।

मोमबत्ती जुलूस निकालने की भी घोषणा

सागर दत्त मेडिकल कालेज की घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को सभी मेडिकल कालेजों से मोमबत्ती जुलूस निकालने की भी घोषणा की है। मालूम हो कि जूनियर डॉक्टरों ने इससे पहले आरजी कर अस्पताल में महिला डाक्टर से दरिंदगी की घटना के खिलाफ लगातार 42 दिनों तक हड़ताल की थी। उन्होंने स्वास्थ्य भवन के सामने 10 दिनों तक धरना भी दिया था।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: