
रायपुर। राजधानी के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल स्थगित कर दी है बताया जा रहा है की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि मंडल ने आज दोपहर बाद जूडो के पदाधिकारियों से मुलाकात की और मुख्यमंत्री की ओर से मांगों पर विचार करने के लिए समय देने का आश्वासन दिया ऐसे में ऐसे में जूडो ने पहल को सकारात्मक बताते हुए इस हड़ताल स्थगित करने का फैसला कर लिया है और काम पर वापस आने की घोषणा कर दी है। बता दें कि जूनियर डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मानदेय में वृद्धि और बॉन्ड को लेकर असहमति व्यक्त करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था और पिछले एक पखवाड़े से लगातार हड़ताल चल रही थी इससे लगातार रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में सेवाओं पर प्रभाव पहुंच रहा था लगातार शासन के पास सूचनाएं पहुंच रही थी ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहल करते हुए प्रतिनिधिमंडल को लूडो से मिलने के लिए भेजा इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और सचिव अजय साहू एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता का 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल जूनियर डॉक्टर के के प्रतिनिधियों से चर्चा की और मांगों को समझने का प्रयास किया साथ ही मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को बताया जिस पर विचार करने के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल को स्थगित करने का फैसला कर लिया है और काम पर लौटने की बात कही