Trending Nowशहर एवं राज्य

फूल डेªस रिर्हसल परेड में दिखा जोष व उत्साह का तालमेल..पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूर्ण…

रायपुर  राजधानी के पुलिस परेड मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की आज अंतिम फूल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई । इसमें एस एफ, सी आर पी एफ, जिला पुलिस बल और एन सी सी, एन एस एस के कैडेट के साथ भारत स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान परेड में शामिल जवानो और कैडेट में गजब का तालमेल व संगम दिखलाई पड़ा । वही सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों को शामिल किया गया । इससे आसपास का माहौल उत्साह देषभक्तिमय पूर्ण हो गया ।
बता दें कि कोरोना के 2 वर्ष बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होने जा रहे है। इसे लेकर शासन प्रषासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है । राजधानी रायपुर के मुख्य समारोह में राज्य की राज्यपाल अनुसूइया उइके गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेंगी । वही प्रदेष के मुख्यमंत्री जगदलपुर में परेड की सलामी लेेगें । इसके अलावा राजधानी में कई स्थानों पर झंडावंदन के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस बार पुलिस परेड मैदान की परेड में 9 विभाग की झांकिया सम्मिलित होने जा रही है वन पर्यावरण जेल के साथ संस्कृति विभाग की झांकी शामिल होगी वही स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देगे ।..

Share This: