SUBSCRIPTION PLANS 2026 : JioHotstar changes plans, premium becomes expensive
नई दिल्ली। भारतीय स्ट्रीमिंग बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए JioHotstar ने 28 जनवरी से नए सब्सक्रिप्शन प्लान लागू करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने जहां एक तरफ किफायती मासिक प्लान पेश किए हैं, वहीं प्रीमियम यूजर्स के लिए कीमतों में करीब 46 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला ऐसे वक्त आया है, जब देश में क्रिकेट का बड़ा सीजन शुरू होने वाला है।
कंपनी ने अपने सब्सक्रिप्शन को अब तीन कैटेगरी मोबाइल, सुपर और प्रीमियम में बांट दिया है। मोबाइल और सुपर प्लान विज्ञापनों के साथ आएंगे, जबकि प्रीमियम यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स को छोड़कर बाकी कंटेंट बिना विज्ञापन मिलेगा।
नए प्लान और कीमतें क्या हैं?
मोबाइल प्लान: ₹79 प्रति माह, ₹149 तिमाही और ₹499 सालाना। यह प्लान सिर्फ एक स्मार्टफोन पर चलेगा। इसमें हॉलीवुड कंटेंट शामिल नहीं होगा, जिसके लिए अलग से ऐड-ऑन लेना पड़ेगा।
सुपर प्लान: ₹149 प्रति माह, ₹349 तिमाही और ₹1,099 सालाना। इसमें दो डिवाइस पर एक्सेस मिलेगा और पूरी कंटेंट लाइब्रेरी उपलब्ध होगी।
प्रीमियम प्लान: ₹299 प्रति माह, ₹699 तिमाही और ₹2,199 सालाना। इसमें एक साथ चार डिवाइस पर लॉगिन और एड-फ्री अनुभव मिलेगा।
लाइव स्पोर्ट्स को लेकर क्या बदला?
जियोस्टार के मुताबिक, दर्शकों की बदलती आदतों को ध्यान में रखकर यह बदलाव किया गया है। बीते एक साल में स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है, इसी वजह से सुपर और प्रीमियम प्लान को ज्यादा फीचर-लोडेड बनाया गया है।
कंपनी का कहना है कि इन नए प्लान्स से हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग अनुभव मिलेगा और प्रीमियम कंटेंट व लाइव स्पोर्ट्स में निवेश की क्षमता मजबूत होगी।
क्रिकेट फैंस को बड़ी राहत
भारतीय स्पोर्ट्स फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि अब क्रिकेट देखने के लिए सालाना महंगा प्लान लेना जरूरी नहीं होगा। ₹79 के मासिक प्लान के जरिए यूजर्स सिर्फ IPL या किसी खास सीरीज के दौरान एक महीने का सब्सक्रिप्शन लेकर खर्च बचा सकते हैं।
हालांकि, मोबाइल प्लान में अब हॉलीवुड कंटेंट शामिल नहीं है। क्रिकेट के साथ अंग्रेजी फिल्में देखने के लिए यूजर्स को ₹49 का अलग ऐड-ऑन लेना होगा या सीधे सुपर प्लान पर जाना पड़ेगा।
मौजूदा यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?
कंपनी ने साफ किया है कि बढ़ी हुई कीमतें फिलहाल नए सब्सक्राइबर्स पर लागू होंगी। पुराने यूजर्स जब तक ऑटो-रिन्यूअल पर हैं, वे अपने मौजूदा टैरिफ पर ही बने रहेंगे। JioHotstar का फोकस अपने करीब 45 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स को बनाए रखते हुए रेवेन्यू बढ़ाने पर है, ताकि आने वाले समय में IPL और ICC इवेंट्स के डिजिटल राइट्स की भारी लागत को संभाला जा सके।
